Patna : पीएम नरेन्द्र मोदी की मन की बात का लाइव टेलीकास्ट बीजेपी मीडिया सेंटर में दिखाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” में सभी को शामिल होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगले महीने की 15 तारीख को जनजातीय जयंती मनाई जाएगी। छठ पर्व को लेकर पीएम ने कहा कि यह सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने अपने चाय से जुड़े अनुभव साझा किए और कहा कि इस बार वे कॉफी पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कोरापुर कॉफी की खूब तारीफ की और बताया कि इससे किसानों को लाभ मिल रहा है।
पीएम मोदी ने वंदे मातरम के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को वंदे मातरम का 150वां वर्ष पूरा होगा। उन्होंने लोगों से इसे यादगार बनाने और आने वाली पीढ़ियों में इस संस्कार को बढ़ावा देने का आग्रह किया। सुझाव साझा करने के लिए उन्होंने #vandemantaram150 का इस्तेमाल करने को कहा। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सांसद रवि शंकर प्रसाद सहित कई नेता मौजूद रहे।
Also Read : मन की बात: पीएम मोदी ने संस्कृति, प्रकृति और सामाजिक एकता पर जोर दिया

Also Read : कोलेस्ट्रॉल घटाने में कारगर हैं ये 5 छोटे-छोटे बीज, दिल को रखते हैं सेहतमंद
Also Read : पूर्वी तिमोर बनी ASEAN की 11वीं सदस्य, ब्राजील भी चाहता है जगह

