Patna : पीएम नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा की है। उन्होंने लोगों से छठ पूजा से जुड़े गीत शेयर करने की अपील की है।
पीएम मोदी ने लिखा, “प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है। बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं। छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं। आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ शेयर करें। मैं अगले कुछ दिनों तक इन्हें सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा।”
प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है। बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं। छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं। आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ शेयर करें।…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2025
यह पोस्ट बिहार सहित पूर्वांचल में छठ की तैयारियों के बीच आई है। पीएम मोदी छठ पर्व को लेकर हमेशा संवेदनशील रहे हैं और हर साल इसकी शुभकामनाएं देते हैं। इस बार उन्होंने लोगों को सीधे जोड़ते हुए छठ गीत साझा करने का अनोखा आग्रह किया है।

Also Read : पीएम मोदी ने NDA प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित
Also Read : वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार भोगेंद्र सहनी के खिलाफ FIR दर्ज… जानें क्यों
Also Read : बच्चों की संपत्ति पर नहीं चलेगा माता-पिता का एकतरफा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम निर्णय
Also Read : एनडीए प्रत्याशी ईश्वर मंडल की प्रचार गाड़ी पर हमला

