Patna : दीपावली के उत्साह के बीच पटना में आग से बचाव और सुरक्षा को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने पूरी तैयारी कर ली है। फायर डिपार्टमेंट के DIG मनोज नट ने लोदीपुर कार्यालय में हाई-लेवल बैठक बुलाई और सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में अनुमंडल अग्निशमन अधिकारी और जिला अग्निशमन अधिकारी मौजूद रहे।
45 संवेदनशील पॉइंट्स पर तैनाती
DIG मनोज नट ने बताया कि इस बार पटना शहर को चार जोन में विभाजित किया गया है। खासकर संकरी गलियों में वॉटर मिस्ट बाइक से फायर ब्रिगेड के कर्मी लगातार गश्त करेंगे। 45 संवेदनशील जगहों पर फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां तैनात रहेंगी। कुल 350 फायरकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। विभाग का लक्ष्य है कि आग लगने की सूचना मिलते ही 2 से 5 मिनट में क्विक रिस्पॉन्स टीम पहुंच जाए।
DIG ने लोगों से अपील किया कि…
DIG ने लोगों से अपील की है कि आग की सूचना मिलते ही डायल 112 या 101 पर तुरंत संपर्क करें। सभी अनुमंडल अग्निशमन अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं। उन्होंने लापरवाही से बचने पर जोर दिया :

- दीप या मोमबत्ती ऐसी जगह न रखें जहां आग लगने का खतरा हो।
- घर के अंदर पटाखे न जलाएं।
- दुकानों में पूजा के बाद जलते दीपक या अगरबत्ती न छोड़ें।
- आतिशबाजी के समय पास में पानी से भरी बाल्टी रखें।
जरूरी फायर डिपार्टमेंट संपर्क नंबर :
- स्टेट फायर कंट्रोल रूम : 7485805818
- जिला फायर कंट्रोल रूम : 7485805821
- पालीगंज : 06135-277101
- लोदीपुर अनुमंडल : 7485806115
- दानापुर : 06115-221600
- फुलवारी शरीफ : 0612-2451100
- कंकड़बाग : 0612-2361198, 947399832
- सचिवालय : 0612-2215721
- पटना सिटी : 7485806119
- बाढ़ : 7485805825, 7485805823
- बिहटा : 7485805934
- मसौढ़ी : 0612-2434101
फायर डिपार्टमेंट की यह तैयारी दीवाली पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास है। डीआईजी ने कहा कि सावधानी से त्योहार मनाएं, ताकि कोई हादसा न हो।
Also Read : Diwali 2025 : 20 अक्टूबर को मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा… जानें शुभ मुहूर्त और नियम