Johar Live Desk : सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204) के एक डिब्बे में आग लगने से हड़कंप मच गया। अमृतसर (पंजाब) से सहरसा (बिहार) जा रही इस ट्रेन में सुबह करीब 7:30 बजे अंबाला से आधा किलोमीटर आगे सरहिंद स्टेशन के पास यह घटना हुई। रेलवे कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई और चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
क्या हुआ था?
यात्रियों ने ट्रेन के एक कोच से धुआं उठता देखकर तुरंत रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी। चालक ने ट्रेन को तुरंत रोक दिया। रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रभावित कोच को अलग कर यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी ने क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लिया और यात्रियों को पानी, प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं दी गईं।
आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। तकनीकी टीम मामले की जांच कर रही है। रेलवे ने बताया कि क्षतिग्रस्त कोच की मरम्मत और जांच के बाद ट्रेन को सहरसा के लिए रवाना किया जाएगा।

रेलवे ने दी जानकारी
भारतीय रेलवे ने X पर ट्वीट कर बताया, “आज सुबह 7:30 बजे गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच में सरहिंद स्टेशन के पास आग लगी। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और आग पर काबू पाया। कोई हताहत नहीं हुआ। प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया है और जांच जारी है।”
यात्रियों ने की तारीफ
यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना की। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि समय पर ट्रेन रोकने और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ने कहा कि कोचों की नियमित जांच और सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
Also Read : ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने रचाई शादी, इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को दिया सरप्राइज