Chaibasa : चाईबासा जिले में शुक्रवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई में मनोहरपुर आरपीएफ ने चार चोरों को मालगाड़ी से चावल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के महादेवशाल और गोईलकेरा स्टेशन के बीच की है।
आरोपियों ने मालगाड़ी का प्रेशर ड्रॉप खोलकर ट्रेन को बीच ट्रैक पर रोक दिया और चावल की बोरियां उतारने लगे। जैसे ही आरपीएफ को इसकी सूचना मिली, मनोहरपुर आरपीएफ प्रभारी आर.के. पांडे और एसआई जे.एन. मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा।
पुलिस ने चार लोगों को टाटा मैजिक गाड़ियों में चावल भरते हुए गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो सवारी वाहन और एक मालवाहक वाहन भी जब्त किया गया। पकड़े गए सभी आरोपी चक्रधरपुर के रहने वाले और पेशे से वाहन चालक हैं।

छापेमारी के दौरान कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घटनास्थल से तीन गाड़ियों में भरा हुआ और जमीन पर रखा हुआ कुल 101 बोरा चावल बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी बीसीएन बोकारो से गुजर रही थी, जिसे योजनाबद्ध तरीके से रोका गया था। आरपीएफ को शक है कि यह काम किसी संगठित गिरोह का है, जो लंबे समय से इस रूट पर चोरी कर रहा है।
Also Read : भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव की राजनीति में एंट्री,छपरा से लड़ेंगे चुनाव…
Also Read : त्योहारी सीजन में IRCTC वेबसाइट और ऐप डाउन : लाखों यात्रियों को हो रही परेशानी