Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच अहम बैठक होने जा रही है। झामुमो 6 अक्टूबर को पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा करेगा। झामुमो अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बातचीत के लिए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और पार्टी महासचिव विनोद पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों नेता 6 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे।
पहले भी हुई थी मुलाकात
इससे पहले सितंबर में हेमंत सोरेन ने पटना में वोटर अधिकार रैली के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की थी, लेकिन तब सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई थी।
झामुमो की 12 सीटों की मांग
झामुमो इस बार बिहार के सीमावर्ती जिलों में चुनाव लड़ने की तैयारी में है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, झामुमो महागठबंधन से 12 सीटों की मांग करेगा। इनमें तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई सीटें शामिल हैं। पार्टी का कहना है कि इन क्षेत्रों में उसका मजबूत जनाधार है और पहले भी यहां से उसके विधायक जीत चुके हैं।

झारखंड में राजद को दी थीं 7 सीटें
गौरतलब है कि 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो ने राजद को 7 सीटें दी थीं, जिनमें से राजद ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी।
बैठक का महत्व
यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की रणनीति के लिए अहम मानी जा रही है। सीट बंटवारे पर सहमति बनने से गठबंधन की स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है।
Also Read : बिहार में 102 अधिकारियों का हुआ तबादला… देखें पूरी लिस्ट