Darbhanga : बिहार के दरभंगा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रानीपुर क्षेत्र में NH-27 (दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन) पर स्वर्ण व्यवसायी मनीष गुप्ता की बॉडी छह टुकड़ों में मिली। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बॉडी देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त हसनचक निवासी और दरभंगा टावर में आभूषण की दुकान चलाने वाले 50 वर्षीय मनीष गुप्ता के तौर पर की गई है।
परिजनों का दावा : ‘यह हत्या है, हादसा नहीं’
मनीष के भाई अमरनाथ गुप्ता ने पुलिस के हिट एंड रन के दावे को खारिज करते हुए इसे सुनियोजित हत्या बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि मनीष अपनी दुकान से 4 किलोमीटर दूर हाईवे पर कैसे पहुंचे। बॉडी के छह टुकड़ों में मिलने से परिजनों को हादसे पर शक है। उनका कहना है कि इसे दुर्घटना मानना न्याय के खिलाफ होगा। मनीष के गले की सोने की चेन और चार-पांच अंगूठियां भी गायब हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो रही है।
हाईवे जाम, व्यापारियों में आक्रोश
इस घटना से गुस्साए व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने NH-27 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए त्वरित और गहन जांच की मांग की। व्यापारियों का मानना है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। प्रदर्शन के दौरान सड़क पर आगजनी भी हुई। करीब 5 घंटे तक हाईवे जाम रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

प्रशासन का आश्वासन : हर पहलू की जांच
सदर SDM विकास कुमार और सदर SDPO राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। उन्होंने परिजनों के लिखित आवेदन पर हत्या सहित सभी पहलुओं से जांच का आश्वासन दिया। मंत्री संजय सरावगी के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारी हाईवे से हटे, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है।
पुलिस जांच : हादसा या हत्या?
सदर SDPO राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि शाम 4 बजे सूचना मिली थी और प्रारंभिक जांच में यह हिट एंड रन का मामला लगता है। हालांकि, हत्या की संभावना को खारिज नहीं किया गया है। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और मनीष के कारोबारी संपर्कों व रंजिश की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
सुरक्षा पर सवाल, न्याय की मांग
यह घटना दरभंगा में सनसनी के साथ-साथ व्यापारियों और नागरिकों में सुरक्षा की चिंता बढ़ा रही है। परिजन और स्थानीय लोग जल्द से जल्द कार्रवाई और दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में एक अन्य ज्वेलरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या के बाद यह दूसरी बड़ी घटना है, जिसने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
Also Read : एलन मस्क बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर के मालिक, टेस्ला शेयरों की तेजी बनी वजह