Johar Live Desk : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को एक बड़ा बम धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए। यह धमाका शहर की जरगून रोड के पास हुआ, जहां एक व्यस्त सड़क पर अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ।
बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, धमाके के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ को तत्काल ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। घायलों को सिविल अस्पताल समेत अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एक आत्मघाती हमला था। धमाके की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें सड़क पर अचानक विस्फोट होते देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले 4 सितंबर को भी क्वेटा में एक राजनीतिक रैली के दौरान बम धमाका हुआ था, जिसमें 15 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा घायल हो गए थे। धमाके की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल को घेरकर सुराग जुटा रही हैं।
Also Read : पाकुड़ में सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा पंडालों को मिलेंगे पुरस्कार, जिला प्रशासन की सराहनीय पहल
Also Read : 64वां नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंतिम चरण में, आज होंगे 17 फाइनल मुकाबले