Bokaro : बोकारो जिले में मूसलाधार बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। नावाडीह प्रखंड के सरायदाह गांव (पलामू पंचायत, पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र) में तेज बारिश और आंधी के दौरान वज्रपात से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई जंगल में मवेशी चरा रहे थे, तभी तेज बारिश और गरज-तड़क के बीच उन्होंने एक पेड़ के नीचे शरण ली, जहां वज्रपात की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान 62 वर्षीय किशुन किस्कू और 60 वर्षीय चेतलाल किस्कू के रूप में हुई है। दोनों मेहनतकश आदिवासी किसान थे और पंचायत समिति सदस्य गोविंद किस्कू के सगे भाई थे।
परिजन रोते-बिलखते खटिया पर लाए शव
बारिश के कारण चारों ओर पानी भरा हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पहुंचे और शवों को खटिया पर उठाकर घर लाए। यह दृश्य देखकर गांव के लोगों की आंखें नम हो गईं।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि वज्रपात से मौत की पुष्टि हो चुकी है और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार हेंब्रम ने कहा कि मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा।
हादसे के बाद गांव में पहुंचे पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र राजू महतो ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मृतक दोनों भाई परिवार के कमाऊ सदस्य थे, ऐसे में सरकार को उन्हें अतिरिक्त मुआवजा देना चाहिए।