Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो जिले के चिरा चास थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के एक मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल बिहार में अवैध शराब की तस्करी के लिए करते थे। इस संबंध में बोकारो के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी।
घटना 26 सितंबर की है, जब तलगड़िया मोड़ निवासी बिट्टू कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी कि उन्हें ओएलएक्स के माध्यम से दो युवकों ने गाड़ी खरीदने के बहाने बुलाया और मौके का फायदा उठाकर उनकी मारुति स्विफ्ट (नंबर JH02U 9899) लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी शुरू की गई। जांच के क्रम में चोरी गई मारुति स्विफ्ट कार पीरटांड़ (गिरिडीह) से बरामद की गई, वहीं इस घटना में शामिल एक आरोपी नितीश कुमार को वहीं से गिरफ्तार किया गया। दूसरे आरोपी प्रवेश मांझी को डुमरी (गिरिडीह) से उस स्कॉर्पियो वाहन (नंबर BR21P 4161) के साथ पकड़ा गया, जिसका इस्तेमाल उन्होंने इस अपराध को अंजाम देने के लिए किया था।

दोनों आरोपियों को चिरा चास थाना लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उनका उद्देश्य चोरी की गई गाड़ियों का उपयोग कर बिहार में अवैध शराब की तस्करी करना था। ये लोग चोरी की गाड़ियों से बिहार के विभिन्न इलाकों में शराब पहुंचाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय नितीश कुमार और 26 वर्षीय प्रवेश मांझी के रूप में हुई है, जो दोनों बिहार के जमुई जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से दो वाहन और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास पहले भी रहा है। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस मामले में पीड़ित बिट्टू कुमार के आवेदन पर चिरा चास थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस टीम की तत्परता से इस मामले का त्वरित खुलासा हो सका।
Also Read : बोकारो में वाहन चोरी का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार