Johar Live Desk : दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए 52 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है और एक सप्ताह में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
60 से घटकर 52 ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले 60 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना थी, लेकिन बोगियों की कमी के कारण इसे 52 कर दिया गया। इसके अलावा, छोटी दूरी के स्टेशनों के लिए सर्कुलर ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
ट्रेनों में भारी भीड़, सीटें फुल
वर्तमान में रेलवे बोर्ड बिहार, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के लिए 100 से अधिक ट्रेनें चला रहा है, जिनमें से कई लखनऊ होकर गुजरती हैं। फिर भी, त्योहारों के समय लखनऊ से बिहार और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों में सीटें पूरी तरह बुक हैं। वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे। दिल्ली और मुंबई से लखनऊ व गोरखपुर आने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है। स्पेशल ट्रेनों में भी “नो रूम” की स्थिति है।

यात्रियों को राहत की उम्मीद
लखनऊ मंडल के इस कदम से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। अतिरिक्त ट्रेनें चलने से त्योहारी सीजन में यात्रा आसान होगी और भीड़ का दबाव कम होगा। रेलवे बोर्ड के फैसले का इंतजार है, जिसके बाद ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
Also Read : बोकारो में नमामि गंगे के तहत स्वच्छता अभियान, DC ने दिलाई सफाई की शपथ