Johar Live Desk : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में तनाव चरम पर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की ICC से शिकायत की है। BCCI का आरोप है कि 21 सितंबर को सुपर फोर मैच के दौरान दोनों ने भड़काऊ इशारे किए।
ICC में हो सकती है सुनवाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने बुधवार (24 सितंबर) को ICC को ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज की। अगर रऊफ और फरहान लिखित में इन आरोपों का खंडन करते हैं, तो ICC सुनवाई कर सकता है। दोनों को ICC एलीट पैनल के रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है। जवाब संतोषजनक न होने पर आचार संहिता के तहत कार्रवाई हो सकती है।
सूर्यकुमार के बयान पर पीसीबी भड़का
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जवाबी कार्रवाई में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की शिकायत की। 14 सितंबर को ग्रुप चरण के मैच के बाद सूर्यकुमार ने जीत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था। पीसीबी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया। हालांकि, नियम के मुताबिक शिकायत सात दिनों के अंदर करनी होती है, इसलिए इसकी वैधता पर सवाल है।

हाथ न मिलाने से शुरू हुआ विवाद
पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव का असर क्रिकेट मैदान पर दिखा। ग्रुप चरण के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिस पर पीसीबी ने शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुपर फोर में भी भारत ने यह रणनीति जारी रखी।
मैच में क्या हुआ?
21 सितंबर के सुपर फोर मैच में माहौल गरम रहा। भारत लक्ष्य का पीछा कर रहा था और अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल की जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। फैंस ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगा रहे थे। बाउंड्री पर खड़े रऊफ ने विमान गिराने जैसा आपत्तिजनक इशारा किया। पावरप्ले में शाहीन अफरीदी के ओवर में गिल ने दो चौके मारे, जिसके बाद दोनों में बहस हुई। गिल ने शाहीन को जाने का इशारा किया। अगले ओवर में रऊफ और अभिषेक के बीच तीखी बहस हुई, जिसे अंपायर गाजी सोहेल ने शांत कराया।
🚨THE BCCI LODGES COMPLAINT🚨
– The BCCI has lodged an official complaint against Haris Rauf & Sahibzada Farhan
– The BCCI demands strict actions from the match referee Andy Pycroft against both for provocative behaviour
– What’s your take🤔 #INDvPAK pic.twitter.com/XkeDWtKA9R
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 25, 2025
फरहान का विवादित जश्न
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक के बाद बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर फायरिंग जैसा इशारा किया, जिसकी जमकर आलोचना हुई। BCCI ने इसे लेकर भी शिकायत की है। फरहान ने बाद में कहा, “यह एक पल की बात थी, मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं।”
फरहान ने अर्धशतक के बाद जश्न में बैट को बन्दूक की तरह तानकर
Pahalgam में निर्दोष पर्यटकों की हत्या का मजाक उड़ाया।
👉ये कौम कभी नहीं सुधरेगी pic.twitter.com/tqNElK5S17
— Nehra Ji (@nehraji77) September 21, 2025
क्या होगा आगे?
रऊफ और फरहान को अब ICC की सुनवाई में जवाब देना होगा। अगर वे पैनल को संतुष्ट नहीं कर पाए, तो आचार संहिता के तहत सजा हो सकती है। यह विवाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट तनाव को और बढ़ा सकता है।
Also Read : चुनाव आयोग ने बिहार सरकार को दिए सख्त निर्देश… जानें क्या