
Ranchi : टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव परिसर में शुक्रवार को “ईस्ट टेक संगोष्ठी-2025 (डिफेंस एक्सपो)” का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में दोनों गणमान्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और रक्षा उपकरणों एवं आधुनिक तकनीकों की जानकारी ली। कार्यक्रम में विभिन्न रक्षा कंपनियों और तकनीकी संस्थानों ने अपने नवीनतम उत्पाद और अनुसंधान कार्य प्रदर्शित किए।
राज्यपाल ने इस आयोजन को राज्य और देश की सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने वाला बताया, वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन से झारखंड के युवाओं को रक्षा क्षेत्र में नई संभावनाओं और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
दो दिवसीय यह संगोष्ठी रक्षा क्षेत्र में तकनीकी विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसमें देश-विदेश से कई विशेषज्ञ, अधिकारी और छात्र भी शामिल हो रहे हैं।
Also Read : CID के ASP दीपक कुमार बने JAP-5 के प्रभारी कमांडेंट, अधिसूचना जारी
Also Read : डेली जीरे का पानी पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानिए क्या…
Also Read : रांची में 13 लाख ट्रैफिक चालान नहीं हुए जमा, पुलिस शुरू करेगी कॉल सेंटर से वसूली