Pakur : पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ी लूट की घटना सामने आई। सिंगारसी पंचायत के पकलो गांव के पास, SBI के CSP संचालक रंजीत भगत से हथियारबंद तीन बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया।
रंजीत भगत अपने CSP केंद्र जा रहे थे, तभी बोका मोड़ के पास तीन बदमाश दो बाइक पर सवार होकर उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने रंजीत को धमकी देते हुए 2.95 लाख रुपये, उनका लैपटॉप और बाइक लूट ली। पुलिस जांच में पता चला है कि बदमाशों ने पहले से रंजीत की रेकी की थी, क्योंकि वह रोजाना बाइक से अपने केंद्र जाते थे।
लूट के बाद आरोपी लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के दसगोड़ा की तरफ भाग गए। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान बदमाशों की एक बाइक और रंजीत की बाइक बरामद कर ली है। आरोपी अब भी लिट्टीपाड़ा और अमरपारा के बीच जंगलों में छिपे हुए हैं। पुलिस ग्रामीणों की मदद से जंगल की घेराबंदी कर रही है।
Also Read : साइबर अपराधी को संरक्षण देना मधुपुर थानेदार राकेश रवि को पड़ा महंगा, देवघर एसपी ने किया निलंबित
Also Read : स्मार्ट मीटर और एरियल बंच केबल का जबरदस्त फायदा : रांची में 80% घटी बिजली चोरी, एटीएंडसी लॉस भी 22% घटा
Also Read : 20 साल पुराने वाहनों को चलाना होगा महंगा, सरकार बढ़ा सकती है फिटनेस फीस
Also Read : नेतन्याहू का बड़ा ऐलान- कोई फिलिस्तीनी राज्य नहीं होगा
Also Read : Gmail ने लॉन्च किया नया Purchases टैब, शॉपिंग ट्रैकिंग बनी आसान