Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जयंत कुमार सिंह नामक युवक को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से गुरुवार को पकड़ा गया। आरोपी को सारनाथ थाना क्षेत्र में रोडवेज बस से गिरफ्तार किया गया।
जयंत कुमार सिंह मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार, वह नॉर्थ-ईस्ट से एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुका है और हाल ही में NEET-PG की परीक्षा भी पास की है। पुलिस को जानकारी मिली है कि जयंत का एक घर मेघालय के शिलांग में भी है।
आरोपी ने धमकी देने से किया इंकार
प्रारंभिक पूछताछ में जयंत ने मंत्री को धमकी देने की बात से साफ इंकार किया है। उसका कहना है कि उसने केवल यह सवाल पूछा था कि “मंत्री को रोहिंग्या समुदाय के प्रति इतनी सहानुभूति क्यों है?” जयंत ने दावा किया कि उसका इरादा धमकी देना नहीं था। हालांकि, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
7 सितंबर की रात मिला था धमकी भरा कॉल
मंत्री इरफान अंसारी के अनुसार, 7 सितंबर, रविवार की रात उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया था, जिसमें धमकी भरे लहजे में कहा गया: “तुम बस इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे।” मंत्री ने यह भी बताया था कि कॉल करने वाले ने कहा: “जिस तरह वहां मुसलमानों का सफाया कर दिया, उसी तरह अब झारखंड की बारी है और तुम्हें भी मिटा देंगे।” मंत्री ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
बोकारो पुलिस पहुंची वाराणसी
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बोकारो पुलिस की एक टीम वाराणसी रवाना हो चुकी है। उसे झारखंड लाकर आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कॉल की लोकेशन, टाइमिंग और ऑडियो रिकॉर्डिंग धमकी के आरोपों को कितना पुष्ट करती है। साइबर सेल को भी कॉल डिटेल्स खंगालने का जिम्मा सौंपा गया है।
Also Read : नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सुशीला कार्की के नाम पर बनी सहमति, जल्द बन सकती हैं अंतरिम प्रधानमंत्री