Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई में बागमती नदी पर 814 करोड़ 22 लाख 18 हजार रुपये की लागत से एक हाई-लेवल पुल का निर्माण होगा। इस परियोजना में पुल-पुलिया निर्माण, बाईपास और सड़कों के उन्नयन व सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है। CM नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से इसका शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में डिप्टी CM सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी मौजूद रहेंगे।
परियोजना का विवरण
पथ निर्माण विभाग ने इस परियोजना का टेंडर पूरा कर लिया है और बीएनसी कंपनी को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परियोजना के तहत बागमती नदी पर मुख्य पुल के साथ-साथ गरहां, अतरार, बभनगामा और औराई पथ पर 21.30 किलोमीटर लंबाई में पुल-पुलिया बनाए जाएंगे। इसके अलावा, बाईपास निर्माण और सड़कों को मजबूत करने का काम भी होगा।
स्थानीय विधायक ने जताया आभार
स्थानीय विधायक ने पटना में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात कर इस परियोजना के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के लिए महत्वाकांक्षी है। इस पुल और सड़क के बनने के बाद औराई से मुजफ्फरपुर की दूरी 55 किलोमीटर से घटकर मात्र 30 किलोमीटर रह जाएगी। इससे न सिर्फ यातायात आसान होगा, बल्कि समय और ईंधन की भी बचत होगी।
Also read : स्वास्थ्य मंत्री अचानक पहुंचे बोकारो सदर अस्पताल, हाल देख बोले- यह झारखंड का दूसरा सबसे अच्छा हॉस्पिटल