Purnia : बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है। पहले यह काम 30 अगस्त तक पूरा होना था, लेकिन अंतरिम टर्मिनल का कार्य अधूरा रहने के कारण अब नई तारीख 5 सितंबर तय की गई है। शुक्रवार को नवनिर्मित टर्मिनल भवन में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारियों पर नाराजगी जताई।
15 सितंबर को PM करेंगे उद्घाटन
15 सितंबर को PM मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा का उद्घाटन करेंगे। इससे पूर्वोत्तर बिहार के लोगों की लंबे समय से चली आ रही हवाई सेवा की मांग पूरी होगी। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णिया के लोगों के सपनों के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ 5 सितंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही विमानन कंपनी के साथ समझौता और जमीन का हस्तांतरण जल्द करने को कहा।
बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं पुख्ता हों, क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यों को बारीकी से देखते हैं। एएआई अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों में कोहरे और धुंध से उड़ानें प्रभावित न हों, इसके लिए रनवे पर कैट-2 लाइट लगाना जरूरी है। इसके लिए 16 एकड़ अतिरिक्त जमीन की जरूरत है।
दो दिन में शुरू होगी टिकट बुकिंग
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्णिया से कई शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होगी और दो दिनों में टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। शुरुआत में पटना, दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी जैसे शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने की संभावना है।
सीमांचल को मिलेगा फायदा
पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने से सीमांचल क्षेत्र के लोगों को राजधानी और बड़े शहरों से आसान कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही स्थानीय व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह एयरपोर्ट पूर्वोत्तर भारत और नेपाल सीमा से सटे इलाकों के लिए हब की तरह काम कर सकता है।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार की मंत्री लेशी सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, एस सिद्धार्थ, पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार, पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त राजेश कुमार, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत और एएआई के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।