New Delhi : दिल्ली की CM रेखा गुप्ता हुए हमले के मामले में पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है। हमलावर राजेश के करीबी दोस्त तहसीन को गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार तहसीन इस घटना के दौरान लगातार राजेश के संपर्क में था और उसने हमलावर को आर्थिक मदद भी पहुंचाई थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजेश ने CM आवास पर हमला करने से पहले सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वह वापस शालीमार बाग स्थित CM आवास पहुंचा। सूत्रों ने बताया कि राजेश की योजना CM पर चाकू से हमला करने की थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते उसने सिविल लाइन इलाके में चाकू फेंक दिया था।
दिल्ली पुलिस वर्तमान में तहसीन से पूछताछ कर रही है ताकि हमले के पीछे के मकसद का पता लगाया जा सके। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या राजेश का किसी संगठन से संबंध था या उसने हमले की योजना किसी की मदद से बनाई थी।
CM की सुरक्षा फिर दिल्ली पुलिस के हवाले
हमले के बाद CM रेखा गुप्ता की सुरक्षा की जिम्मेदारी अस्थायी रूप से CRPF को सौंपी गई थी। अब एक बार फिर दिल्ली पुलिस को CM और उनके नजदीकी घेरे की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस को सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Also Read : लखनऊ में अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत