Ranchi : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) में 2025-26 सत्र के लिए ग्रेजुएट स्तर के विभिन्न चार वर्षीय कोर्सों में पहले चरण के नामांकन के बाद आठ पाठ्यक्रमों में पूरी सीटें भर गई हैं। अब बची हुई 11 विषयों में कुल 112 रिक्त सीटों के लिए द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया 25 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी।
कौन-कौन से कोर्स में है मौका?
द्वितीय चरण में नामांकन के लिए चार वर्षीय बीएससी के जियोग्राफी (भूगोल), पर्यावरण विज्ञान, भौतिक विज्ञान और गणित विषयों में सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, चार वर्षीय बीए में जनसंचार (मास कम्युनिकेशन), हिंदी, कोरियन भाषा, चीनी भाषा, मानव विज्ञान और अर्थशास्त्र के विषयों में भी प्रवेश लिए जाएंगे। इसके अलावा बीटेक के मेटेलर्जिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग कोर्स में भी खाली सीटें हैं।
जनसंचार (मास कम्युनिकेशन) में नामांकन के लिए खास सूचना
जो विद्यार्थी जनसंचार में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे सीयूईटी के पोर्टल पर ‘मास मीडिया, मास कम्युनिकेशन’ या ‘जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट’ के विकल्प के अनुसार फार्म भर सकते हैं। इसके लिए पहले चरण की तरह ही नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
फीस और पात्रता
सामान्य वर्ग (UR) के लिए नामांकन शुल्क 800 रुपये है, जबकि SC/ST के लिए 400 रुपये निर्धारित किए गए हैं। दिव्यांग और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए फीस कम रखी गई है। ध्यान रहे कि पंजीकरण शुल्क गैर-वापसी योग्य है, और एक बार जमा करने पर किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
जो छात्र प्रथम चरण में नामांकन नहीं कर पाए या जिनका प्रवेश नहीं हो पाया, वे भी इस चरण में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सीयूजे की आधिकारिक वेबसाइट पर 25 से 31 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण लिंक उपलब्ध रहेगा। पहले चरण के नामांकन फार्म भर चुके और काउंसलिंग में भाग न लेने वाले उम्मीदवारों को भी खाली सीटों के गूगल फॉर्म को भरना होगा, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
आगे की प्रक्रिया
नामांकन सूची 3 सितंबर को जारी की जाएगी। इसके बाद 8 सितंबर को दस्तावेज़ सत्यापन और 10 सितंबर को सीट आवंटन और फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी होगी।