Palamu : पलामू की पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया गया है। जल्द ही पलामू में डीएसपी हेडक्वार्टर का पद सृजित किया जाएगा। अभी तक यहां यह पद नहीं था, जिसके कारण एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) को ही हेडक्वार्टर से जुड़े प्रशासनिक कार्य निपटाने पड़ते थे। डीआईजी नौशाद आलम ने बिश्रामपुर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण की जानकारी मात्र 30 मिनट पहले कार्यालय को दी गई थी। इसके बाद कार्यालय के अधिकारी और जवान तुरंत तैयार हो गए। डीआईजी के पहुंचते ही जवानों ने उन्हें सलामी दी। लगभग एक घंटे तक डीआईजी ने कार्यालय का जायजा लिया और कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अपराध और नक्सल गतिविधियों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चोरी और डकैती जैसे मामलों का जल्द उद्भेदन किया जाए। एक मुकदमे में गलत तिथि अंकित पाए जाने पर डीआईजी ने सवाल उठाया। इस पर अधिकारियों ने बताया कि न्यायालय को भूल सुधार के लिए पत्र भेजा गया है।
डीआईजी ने बिश्रामपुर अनुमंडल का नक्शा भी देखा और नक्सली घटनाओं तथा अपराध की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नक्सल और अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
निरीक्षण के बाद डीआईजी नौशाद आलम ने कहा, “पलामू पुलिस को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही पलामू में डीएसपी हेडक्वार्टर का पद सृजित किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक कामकाज और पुलिसिंग में तेजी आएगी।”
Also Read : जब देर रात अचानक सदर अस्पताल पहुंचे DC, क्या हुआ… जानें