Patna : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
UP में मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, राजद के आधिकारिक एक्स हैंडल से शुक्रवार सुबह 6:58 बजे एक पोस्ट किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई और उनकी तस्वीर भी साझा की गई। इस पोस्ट को मुकदमे में साक्ष्य के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा, शुक्रवार दोपहर पटना में राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को “पॉकेटमार” कहकर संबोधित किया, जिसे भाजपा ने जनभावनाओं को आहत करने वाला बताया।
शाहजहांपुर के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353(2) और 197(1)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिल्पी गुप्ता ने तेजस्वी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

महाराष्ट्र में भी केस
इसी बीच, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भी तेजस्वी यादव के खिलाफ पीएम मोदी पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। गढ़चिरौली से भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), धारा 356 (मानहानि), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), और धारा 353 (सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Also Read : युवक की गला रे’तकर ह’त्या, इलाके में सनसनी