Chaibasa : चाईबासा के गुवा थाना क्षेत्र के सेवा नगर निवासी गौतम करुवा उर्फ अभय करुवा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी पर शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण करने का आरोप है। गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र की ही एक युवती ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में युवती ने कहा है कि सेवा नगर का रहने वाला गौतम करुवा उर्फ अभय करुवा, जो पहले से शादीशुदा है, ने उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया। बाद में जब युवती को पता चला कि युवक पहले से विवाहित है तो उसने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गुवा थाना प्राथमिकी दर्ज की। इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी गौतम करुवा उर्फ अभय करुवा को गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया।
इसे भी पढ़ें : भागलपुर के छिट राघोपुर गांव में भीषण आ’ग, आधा दर्जन से ज्यादा घर राख
इसे भी पढ़ें : 14 गांवों के 4000 परिवार करोड़पति बनने की राह पर, ‘महाजेनको’ शुरु करने जा रहा परियोजना
इसे भी पढ़ें : राजधानी में BLACK FILM गाड़ी पर सख्ती शुरू, SSP के आदेश पर चलाया जा रहा चौक-चौराहों पर अभियान
इसे भी पढ़ें : कुख्यात राहुल सिंह गैंग के चार गुर्गों को पलामू पुलिस ने दबोचा, दो पिस्टल, 50 गोलियां सहित कई सामान बरामद