Ranchi : गाड़ियों में लगे ब्लैक फिल्म को लेकर राजधानी रांची में एक बार फिर से सख्ती शुरू की गयी है। DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस रेस हो गयी है। शहर के तमाम चौक-चौराहों पर पुलिस अभियान के तहत चेकिंग कर रही है। जिन गाड़ियों में ब्लैक फिल्म लगे हुए हैं, उनके शीशे से फिल्मों को पुलिस हटा रही है। मंगलवार को पुलिस ने कई गाड़ियों को रोककर उनके शीशों से काली फिल्म हटवाई और नियम तोड़ने वाले वाहन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वाहनों में काला शीशा, प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अन्यथा जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
Also Read : ब्लैकमेल कर पांच साल से कर रहा था युवती का शारीरिक शो’षण, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे