Johar Live Desk : देश को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनने वाली नई विजेता मिल गई हैं। राजस्थान के जयपुर में आयोजित भव्य प्रतियोगिता में मनिका विश्वकर्मा को इस साल का खिताब मिला। गंगानगर की रहने वाली मनिका इन दिनों दिल्ली में मॉडलिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
मनिका अब 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो साल के अंत में थाईलैंड में आयोजित होने वाला है। इस प्रतियोगिता में दुनिया के 130 देशों की सुंदरियां हिस्सा लेंगी।
खिताब जीतने के बाद मनिका ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह सफर बहुत खास रहा है। मैं अपने माता-पिता, शिक्षकों, मार्गदर्शकों और दोस्तों का धन्यवाद करती हूं। अब मेरा लक्ष्य है कि मैं मिस यूनिवर्स का खिताब भारत लेकर आऊं।”
मॉडलिंग में कदम रखने से पहले मनिका मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज भी जीत चुकी हैं। उन्होंने बताया कि गंगानगर से उनकी यात्रा शुरू हुई और फिर दिल्ली में उन्होंने कॉन्टेस्ट की तैयारी की। उनके अनुसार किसी भी प्रतियोगिता को जीतने के लिए आत्मविश्वास और साहस बहुत जरूरी होता है। मनिका की इस बड़ी जीत पर अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Also Read : जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी होंगे “I.N.D.I.A” के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार