Johar Live Desk : सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ का फर्स्ट लुक आज सामने आया है। लंबे समय से इस सीरीज को लेकर फैंस में उत्सुकता थी, और अब उनका इंतजार खत्म हुआ है। शनिवार को शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ एक्स (पहले ट्विटर) पर #AskSRK सेशन के दौरान इस सीरीज की अपडेट दी। उन्होंने लिखा, “कई लोग पूछ रहे हैं, तो नेटफ्लिक्स को बताना पड़ेगा… बेटा शो बना रहा है, बाप सिर्फ इंतजार कर रहा है।” इस पर नेटफ्लिक्स ने जवाब दिया, “बेटे का टीजर पोस्ट करने से पहले बाप से इजाजत चाहिए थी। फर्स्ट लुक 17 अगस्त को आएगा।”
View this post on Instagram
आज, 17 अगस्त को शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर ‘The Ba***ds of Bollywood’ का फर्स्ट लुक शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ज्यादा हो गया? आदत डाल लो। ‘The Ba***ds of Bollywood’ का प्रीव्यू 20 अगस्त को आएगा।” यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, हालांकि रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है।
स्टार कास्ट :
सीरीज की कहानी एक महत्वाकांक्षी बाहरी व्यक्ति और उसके दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं। आर्यन खान ने इस शो को बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर लिखा है।
शो में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बंबा और राघव जुयाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा आन्या सिंह, मोना सिंह और गौतमी कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक, सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह शो में कैमियो करेंगे।