Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर की मेयर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेत्री निर्मला साहू के खिलाफ निर्वाचन विभाग ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस दो अलग-अलग मतदान केंद्रों पर नाम दर्ज होने और दो वोटर लिस्ट में शामिल होने के कारण किया गया है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी (ARO) ने मेयर को 16 अगस्त 2025 की शाम 5 बजे तक उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार निर्मला साहू के पास दो अलग-अलग निर्वाचन फोटो पहचान पत्र (EPIC) होने की शिकायत मिलने के बाद चुनाव विभाग ने इस मामले का संज्ञान लिया। ARO ने जांच के लिए नोटिस जारी करते हुए मेयर से तय समय सीमा के भीतर जवाब मांगा है। इस मामले में मेयर की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Also Read : स्वतंत्रता दिवस से पहले उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान शहीद, आतंकी ढेर
Also Read : चाईबासा एनका’उंटर में मा’रा गया एरिया कमांडर अरुण, SLR और गोलियां बरामद
Also Read : पिता ने की बेटे की गला घोंटकर ह’त्या, श’व गंगा में फेंका
Also Read : होनहार पुलिस अधिकारियों के भविष्य से क्यों खिलवाड़ कर रहे : बाबूलाल मरांडी
Also Read : लखीसराय के DM मिथलेश मिश्र की सादगी और मानवता ने जीता लोगों का दिल… जानें