Chaibasa : जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सौता गांव के पास बुधवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। वहीं, मौके से कई हथियार भी बरामद किए जाने की भी सूचना है।
आईजी अभियान डॉ. माइकल राज ने बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और नक्सलियों को नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम इलाके में नक्सल विरोधी सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान जंगल और पहाड़ी इलाके में छिपे नक्सलियों ने जवानों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
इलाके में नक्सल गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए सुरक्षा बलों द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Also Read : केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला : बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में NH का जिम्मा अब NHAI के पास
Also Read : झारखंड की बेटियों ने फिर लहराया परचम, हरियाणा को हराकर हॉकी चैंपियन बनी जूनियर टीम
Also Read : WhatsApp लाया नया AI फीचर ‘राइटिंग हेल्प असिस्टेंट’, मेसेजिंग होगी और आसान
Also Read : रांची से पुरी समेत कई रूटों पर वंदे भारत चलाने की तैयारी, यात्रियों को मिलेगी राहत