Sahebganj : साहिबगंज जिले के झिमोली रोड के पास सरकारी जलापूर्ति योजना के लिए डाली गई लोहे की पाइप चोरी की साजिश का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग इन पाइपों को चोरी कर ट्रकों में लादने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने 16 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन बड़े वाहन भी जब्त किए गए, जिनका इस्तेमाल चोरी की पाइपों को ले जाने में किया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये पाइप सरकारी जलापूर्ति परियोजना के तहत बिछाने के लिए रखी गई थीं। साहिबगंज पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह एक संगठित गिरोह है, जिसके अन्य सदस्य भी इस चोरी में शामिल हैं। पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
Also Read : जामताड़ा में एक दर्जन केस आईओ को शॉकॉज, SP बोले- बख्शे नहीं जायेंगे लापरवाह अधिकारी
Also Read : देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए दोबारा शुरू होंगी दो फ्लाइट सेवाएं
Also Read : जमशेदपुर में कनवाई चालक की हत्या के पांच आरोपी फरार, पीड़ित परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियां