Johar Live Desk : शुभमन गिल की अगुआई में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अब स्वदेश लौट आई है। टीम के सामने अब अगली चुनौती एशिया कप 2025 की है, जहां भारत T20 प्रारूप में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगा। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा।
चयनकर्ताओं के सामने 17 सदस्यीय टीम चुनने की चुनौती
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय चयनकर्ता अगस्त के तीसरे सप्ताह तक एशिया कप के लिए टीम की घोषणा कर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन शीर्ष क्रम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। BCCI सूत्र ने बताया कि चयनकर्ता सभी विकल्पों पर सावधानी से विचार कर रहे हैं, खासकर IPL 2025 में इन तीनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए।
IPL में चमके गिल, यशस्वी और सुदर्शन
IPL 2025 में यशस्वी जायसवाल ने 160 के स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 15 मैचों में 155 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 650 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के लिए गिल के साथ ओपनिंग करने वाले साई सुदर्शन ने 156 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। BCCI सूत्र ने कहा, “पांच हफ्ते के ब्रेक के बाद ये तीनों खिलाड़ी टी20 टीम में जगह पाने के हकदार हैं। एशिया कप में 21 दिनों में अधिकतम छह टी20 मैच होंगे, जो खिलाड़ियों के लिए ज्यादा बोझ नहीं होगा।”
बुमराह-सिराज की उपलब्धता पर सस्पेंस
एशिया कप के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की उपलब्धता बड़ा सवाल बनी हुई है। दोनों गेंदबाजों को विभिन्न प्रारूपों के कारण सावधानीपूर्वक प्रबंधित किया जा रहा है। चयन बैठक से पहले उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा। यूएई की पिचों और 2026 T20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, यशस्वी, गिल और सुदर्शन शीर्ष क्रम के अहम खिलाड़ी हो सकते हैं।
एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज
अगर भारत 28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में पहुंचता है, तो उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा। पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगा। ऐसे में चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों के कार्यभार और फिटनेस को ध्यान में रखकर संतुलित रणनीति बनानी होगी।
Also Read : साहिबगंज में जमीन विवाद ने ली तीन लोगों की जान, आरोपी ने किया सरेंडर