Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले में एक किराना व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त औराई निवासी 40 वर्षीय उमेश साह के तौर पर की गई है। उमेश की बॉडी एक ज्वेलरी दुकान के बाहर मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना पानापुर करियात थाना क्षेत्र के फसियारवा चौक के पास से सामने आ रही है।
पत्नी ने ज्वेलरी दुकानदार पर लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ज्वेलरी दुकानदार पर सीधे तौर पर हत्या का आरोप लगाया। उमेश की पत्नी ने मीडिया को बताया कि उमेश ने आरोपी दुकानदार को लाखों रुपये उधार दिए थे, लेकिन पैसे मांगने पर दुकानदार टालमटोल करता था। उन्होंने दावा किया कि उनके पति की हत्या उसी दुकानदार ने की है।
सूचना मिलते ही DSP वेस्ट सुचित्रा पहुंचे स्पॉट पर
स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि उमेश की मौत करंट लगने से हुई हो सकती है, लेकिन मृतक के चेहरे से खून निकलने के कारण हत्या की आशंका को बल मिल रहा है। सूचना मिलते ही DSP वेस्ट सुचित्रा कुमारी और पानापुर करियात थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। FSL की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिया। DSP वेस्ट सुचित्रा कुमारी ने मीडिया को बताया कि एक व्यवसायी की बॉडी मिली है और परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।”
Also Read : वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम हटाए जाने पर सियासी बवाल, तेजस्वी यादव का नाम भी कटा