Ranchi/Palamu : पलामू पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 25 लाख से ज्यादा का शराब पकड़ा है। यह कार्रवाई नावाबाजार थाना की पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-98 स्थित पुलिस चेक पोस्ट हुई है। पुलिस ने इस कंटेनर के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में राम दिया और विजय शामिल है। दोनों हरियाणा का रहने वाला है। पूछताछ में इनलोगों ने बताया कि शराब की खेप छत्तीसगढ़ से लोड हुआ था। पुलिस ने गिरोह के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।
चंदन के कहने पर बिहार आ रहा था अवैध शराब
पुछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे चंदन सिंह (पता अज्ञात) के निर्देश पर छत्तीसगढ़ से उक्त शराब लेकर बिहार जा रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि चंदन सिंह के अलावा अन्य व्यक्ति भी इस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त हैं। इस संबंध में नावाबाजार थाना कांड संख्या 58/25 धारा 275/292/3(5) BNS एवं 47(a) झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अवैध शराब व कंटेनर को जप्त किया गया तथा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
प्लाईवुड की जगह कंटेनर में लोड़ किया था शराब
पलामू एसपी को सूचना मिली की एक कंटेनर में शराब की खेप को बिहार भेजा जा रहा है। सूचना का सत्यापन के लिए पुलिस टीम चेक नाका पर वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान उक्त कंटेनर (पंजीयन संख्या GJ-39T-0957) को रोका गया। चालक व खलासी द्वारा बताया गया कि वाहन में प्लाईवुड लोड है जिसे वे बिहार ले जा रहे हैं। किन्तु उनकी गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत होने पर कंटेनर की तलाशी ली गई। तलाशी में कंटेनर के अंदर बड़ी मात्रा में शराब की पेटियाँ बरामद की गईं। शराब से संबंधित वैध दस्तावेज की मांग करने पर चालक एवं खलासी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
जब्त शराब का विवरण इस प्रकार है
1. Imperial Blue (180 ml) – 195 पेटी (प्रत्येक में 48 पीस)
2. Imperial Blue (375 ml) – 148 पेटी (प्रत्येक में 24 पीस)
3. Mc Dowell (180 ml) – 251 पेटी (प्रत्येक में 48 पीस)
4. Mc Dowell (375 ml) – 336 पेटी (प्रत्येक में 24 पीस)
5. Mc Dowell (750 ml) – 138 पेटी (प्रत्येक में 12 पीस)
6. कंटेनर वाहन – GJ-39T-0957
Also Read : जनसुराज पार्टी में शामिल हुए कई बड़े नेता, प्रशांत किशोर ने की CM नीतीश पर टिप्पणी