New Delhi : अगस्त 2025 में कई नियमों और कीमतों में बदलाव होने जा रहे हैं, जो आम जनता के दैनिक खर्च, डिजिटल लेनदेन, और वित्तीय योजनाओं को प्रभावित करेंगे। इन बदलावों का असर आपकी रसोई से लेकर यात्रा और बैंकिंग तक पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से:
UPI यूजर्स के लिए नए नियम
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI आधारित ऐप्स जैसे पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) के लिए नए नियम लागू किए हैं। 1 अगस्त से यूजर्स एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे, जबकि ट्रांजैक्शन डिटेल्स 25 बार ही देखी जा सकेंगी।
ऑटो-पे के लिए भी समय स्लॉट तय किए गए हैं :
- सुबह : 10 बजे से पहले,
- दोपहर : 1 से शाम 5 बजे तक,
- रात : 9:30 बजे के बाद।
इन नियमों का उद्देश्य UPI सिस्टम पर लोड कम करना और उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाना है।
रसोई गैस की कीमतों में बदलाव की संभावना
तेल विपणन कंपनियां (OMCs) हर महीने LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में ₹60 की कटौती की गई थी। इस बार 1 अगस्त को होने वाली समीक्षा में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है, लेकिन बढ़ोतरी भी संभव है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं का बजट प्रभावित हो सकता है।
CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका
9 अप्रैल के बाद से CNG और PNG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन 1 अगस्त से इनके दाम बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो ऑटो, कैब और घरेलू रसोई के खर्च पर असर पड़ेगा। इससे ट्रांसपोर्टेशन और किचन बजट पर अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है।
हवाई यात्रा हो सकती है महंगी
1 अगस्त से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव संभव है। अगर कीमतें बढ़ीं तो एयरलाइंस इसका बोझ यात्रियों पर डाल सकती हैं, जिससे हवाई टिकट महंगे हो सकते हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि यात्री पहले से टिकट बुक करें ताकि बढ़े हुए किराए से बचा जा सके।
SBI बंद करेगा फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 11 अगस्त 2025 से अपने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर दी जाने वाली फ्री हवाई दुर्घटना बीमा सुविधा को बंद करेगा। यह सुविधा यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक के साथ एलीट और प्राइम कार्ड्स पर उपलब्ध थी, जिसमें ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक का कवर मिलता था। अब कार्डधारकों को बीमा कवर के लिए अन्य विकल्प तलाशने होंगे।
RBI की ब्याज दरों पर अहम बैठक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति 4 से 6 अगस्त तक बैठक करेगी। इस दौरान ब्याज दरों में बदलाव को लेकर फैसला लिया जाएगा, जिसका सीधा असर होम लोन, कार लोन और अन्य कर्जों की EMI पर पड़ सकता है।
Also Read : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत अंडर-19 टीम का हुआ ऐलान… जानें