Patna : बिहार की राजधानी के एक होटल में बीती देर रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के समय होटल में 25 से 30 लोग मौजूद थे, जिनमें से 15 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह मामला कोतवाली इलाके के डाकबंगला क्षेत्र में स्थित सम्राट होटल से सामने आई है।
तेज बारिश के बीच चला रेस्क्यू अभियान
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कोतवाली के लॉ एंड ऑर्डर DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मीडिया को बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग ने तेज बारिश के बावजूद फंसे लोगों को बचाने के लिए तत्परता से काम किया। इस दौरान 5 जख्मी लोगों को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक है। एक व्यक्ति को कमर में गंभीर चोट आई है।
तीन लोगों ने खिड़की से लगाई छलांग
होटल कर्मचारी नवनाथ मिश्रा के अनुसार आग की शुरुआत होटल के नीचे स्थित मीटर रूम से हुई थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास की बिल्डिंग को भी खाली कराना पड़ा। घबराहट में तीन लोगों ने ऊपरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी, लेकिन वे सुरक्षित हैं। होटल में कुल 15 कमरे हैं, जिनमें से 12 में लोग ठहरे हुए थे।
आग लगने का कारण अज्ञात, जांच जारी
जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने मीडिया को बताया कि आग की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है और इसकी जांच की जा रही है। घटना के समय कोतवाली की गश्ती गाड़ी इलाके से गुजर रही थी, जिसके अधिकारियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और कोतवाली इंस्पेक्टर राजन कुमार को सूचना दी। DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद, जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अजित कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर राजन कुमार और गश्ती पदाधिकारी ज्योति बसु ने मिलकर रेस्क्यू अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
कोई जनहानि नहीं
फिलहाल इस घटना में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं।
Also Read : सावन की तीसरी सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब