Ranchi : रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। माझी डीह पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार बच्चों सहित छह लोग बेतरह जख्मी हो गए। यह घटना तमाड़-खूंटी मुख्य मार्ग पर हुई, जिसके बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
मंदिर दर्शन से लौट रहे थे कार सवार
स्थानीय लोगों ने तुरंत जख्मियों को तमाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को रांची के रिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग रांची से तमाड़ के महामाया मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। उसी समय बुंडू की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जख्मियों में महिलाएं और बच्चे
हादसे में सुवेदी देवी, दुर्गी देवी, शुभदा देवी, बिंदा देवी और चार बच्चे बेतरह जख्मी हुए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बोलेरो की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक ने मोड़ पर गाड़ी से नियंत्रण खो दिया।
बोलेरो ड्राइवर घटनास्थल से फरार
हादसे के बाद तुरंत तमाड़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बोलेरो ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया।
Also Read : IAS डॉ. एस सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा, JDU से लड़ सकते हैं नवादा से चुनाव