Janshedpur : दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर, आसनसोल, आद्रा, बरजुड़ी और अन्य रूटों पर चलने वाली कई मेमू पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने और आंशिक रूप से समाप्त करने का फैसला किया है। इस निर्णय से यात्रियों को काफी असुविधा हो सकती है।रेलवे के अनुसार टाटानगर-आसनसोल-बांकुरा मेमू पैसेंजर ट्रेन (68055/68060) 21, 25 और 27 जुलाई को आद्रा स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी। इस वजह से आद्रा से आसनसोल और वापस आद्रा के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा।
इसी तरह, आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन (68045/68045) 21, 22, 24, 25, 26 और 27 जुलाई को पूरी तरह रद्द रहेगी। झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन (18019/18020) भी 21 और 23 जुलाई को रद्द रहेगी। इसके अलावा, आसनसोल-बांकुरा मेमू पैसेंजर ट्रेन (68061) 22, 24 और 26 जुलाई को आद्रा से शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी, जिसके कारण आसनसोल से आद्रा के बीच इसका परिचालन नहीं होगा।
बरजुड़ी-चंद्रपुरा-बरजुड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन (68079/68080) भी 21 और 25 जुलाई को महुदा स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी, जिससे महुदा से चंद्रपुरा के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। इन रद्दीकरणों और आंशिक बदलावों के कारण टाटानगर और आसपास के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्टेशनों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
Also Read : डॉक्टर पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फा’यरिंग, हालत गंभीर