New Delhi : दिल्ली से इम्फाल के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5118 को आज सुबह तकनीकी खराबी के चलते बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा. फ्लाइट ने सुबह 10:34 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही देर बाद पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का एहसास हुआ. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को तुरंत वापस इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. विमान Airbus A321 (रजिस्ट्रेशन VT-IMR) मॉडल था, जो निर्धारित समय 10:25 बजे से नौ मिनट की देरी से उड़ा था.
विमान को दोपहर 1:10 बजे इम्फाल पहुंचना था, लेकिन तकनीकी दिक्कत के चलते यह सफर अधूरा रह गया.
इंडिगो ने अपनी सफाई में क्या कहा?
इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “उड़ान भरने के तुरंत बाद फ्लाइट में एक छोटी तकनीकी गड़बड़ी पाई गई. एहतियातन पायलटों ने फ्लाइट को दिल्ली वापस लाने का फैसला लिया. विमान पूरी तरह सुरक्षित तरीके से लैंड किया गया और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी जांच की गईं. इसके बाद फ्लाइट को फिर से रवाना किया गया. हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हैं, लेकिन हमारे लिए सुरक्षा सबसे अहम है.”
पहले इंजन फेलियर की आई थी समस्या
गौर करने वाली बात ये है कि ठीक एक दिन पहले बुधवार को भी इंडिगो की एक और फ्लाइट 6E-6271 को दिल्ली से गोवा जाते समय बीच रास्ते में इंजन फेलियर का सामना करना पड़ा था. वो फ्लाइट Airbus A320neo थी, जिसे मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. उस फ्लाइट ने 9:52 बजे रात को सुरक्षित लैंड किया और सभी यात्रियों को दूसरे विमान से गोवा भेजा गया.
तकनीकी दिक्कतों से यात्रियों के मन में चिंता
लगातार दो दिनों में इंडिगो की उड़ानों में तकनीकी दिक्कतें सामने आना यात्रियों के मन में चिंता पैदा कर रहा है. हालांकि, एयरलाइन ने हर बार सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और समय रहते हालात पर काबू पाया. एविएशन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि फ्लाइट में तकनीकी दिक्कतें सामान्य बात होती हैं, लेकिन अगर लगातार इस तरह की घटनाएं होती हैं तो विमान रख-रखाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो सकते हैं.
फिलहाल राहत की बात ये है कि दोनों घटनाओं में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं.
Also Read : राजधानी के रिहायशी इलाके की एक दुकान में लगी आ’ग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं