Patna : बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित पारस हॉस्पिटल में गुरुवार तड़के सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। हथियारबंद अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त चंदन मिश्रा के तौर पर की गई है, जो बक्सर का निवासी था और हत्या के एक मामले में बेऊर जेल में बंद था।
पारस अस्पताल में पांच बदमाशों ने कैदी चंदन मिश्रा पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां… देखिए LIVE वीडियो pic.twitter.com/3Agai3f3ZE
— Johar Live (@joharliveonweb) July 17, 2025
पुलिस के अनुसार चंदन मिश्रा गंभीर बीमारी के चलते पेरोल पर इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल में भर्ती था। आज सुबह करीब 4 बजे चार हथियारबंद अपराधी अस्पताल के दूसरे तल पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चंदन मिश्रा को चार गोलियां मार दीं। गोलीबारी में चंदन की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मीडिया को बताया कि हत्यारों की पहचान के लिए अस्पताल के अंदर और बाहर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या अपराधियों ने घटना से पहले रेकी की थी और वे अस्पताल तक कैसे पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने पारस हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के सबसे बड़े निजी अस्पतालों में से एक में इतनी आसानी से हथियारबंद अपराधियों का घुसना और हत्या को अंजाम देना सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता है।
मृतक का आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार चंदन मिश्रा बक्सर में केसरी नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी था और बेऊर जेल में सजा काट रहा था। गंभीर बीमारी के कारण उसे पेरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पटना पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में छानबीन कर रही है।
Also Read : राजधानी के रिहायशी इलाके की एक दुकान में लगी आ’ग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं