Patna : पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकांध में गुरुवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक की घर के पास धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त स्थानीय निवासी राकेश सिंह के बेटे शिवम उर्फ बंटी के तौर पर की गई है।
घर के पास ही दी गई वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने शिवम पर उसके ही घर के पास घात लगाकर हमला किया और धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। स्थानीय लोग अपने-अपने स्तर पर कयास लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।
Also Read : 1 अगस्त से 125 यूनिट तक फ्री बिजली, नीतीश सरकार का ऐलान
Also Read : झारखंड में 20 जुलाई तक बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी
Also Read : मुजफ्फरपुर से बरौनी तक बनेगा 102 किमी लंबा फोरलेन, अगस्त में टेंडर की संभावना
Also Read : चाकुलिया में बनेगा वंदे भारत ट्रेन के कोच, 4000 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार