Patna : विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को बड़ी राहत देते हुए एक अहम घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी। इसका लाभ राज्य के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा।
CM ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। उन्होंने लिखा, ” हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।”
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
घर की छतों पर लगेगा सोलर प्लांट
सीएम नीतीश ने यह भी बताया कि राज्य सरकार अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनके घरों की छतों पर या पास के सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र (Solar Power Plant) लगाएगी। उन्होंने कहा कि “कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे, उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। शेष उपभोक्ताओं के लिए भी सरकार उचित सहयोग प्रदान करेगी।”
10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य
CM ने आगे कहा कि इस योजना से न केवल उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी, बल्कि राज्य में अगले तीन वर्षों में करीब 10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा भी उपलब्ध कराई जा सकेगी। इससे राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी।
Also Read : झारखंड में 20 जुलाई तक बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी