Patna : बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने NDA सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बिहार को ‘क्राइम कैपिटल ऑफ़ इंडिया’ करार देते हुए कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सिंह ने कहा, “बिहार आज भगवान भरोसे है। केवल पटना में इस साल 116 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं।”
आधार कार्ड की मान्यता पर सवाल उठाते हुए अखिलेश सिंह ने केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने ‘मेरी आधार, मेरी पहचान’ का नारा दिया, लेकिन चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट रिवीजन में आधार कार्ड को मान्यता नहीं दी। यह पूरी तरह गलत है।” उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बिहार में विरोध प्रदर्शन किया था ताकि किसी को भी मतदान के अधिकार से वंचित न किया जाए।
सिंह ने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन में आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड को शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में सुझाव दिए हैं और 28 तारीख को होने वाली सुनवाई से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
बिहार में बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताते हुए सिंह ने कहा, “राज्य के 60% निवासी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहते हैं। एक जिले से दूसरे जिले का सफर मुश्किल है। 25 दिनों में वोटर लिस्ट रिवीजन संभव नहीं है।” उन्होंने चुनाव आयोग से इस प्रक्रिया को टालने की अपील की और कहा कि 2003 में अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में भी ऐसा रिवीजन हुआ था, लेकिन तब परिस्थितियां अलग थीं।
Also Read : बक्सर में चार सिपाही गिरफ्तार… जानें क्यों