Ranchi : पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक 10 जुलाई को रांची में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्वी भारत के चार राज्यों – झारखंड, बिहार, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नेता, मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे। कुल 68 प्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेंगे।
झारखंड की ओर से CM हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, और डीजीपी अनुराग गुप्ता बैठक में भाग लेंगे। बिहार से मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी, ओड़िशा से मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, डिप्टी सीएम पार्वती परिदा, और मंत्री मुकेश महालिंग, वहीं पश्चिम बंगाल से मंत्री चंद्रिका भट्टाचार्य इस बैठक में शिरकत करेंगे।
बैठक में झारखंड सरकार अपने बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये की मांग उठाएगी। साथ ही, एसआरई फंड (सुरक्षा संबंधी व्यय) को फिर से चालू करने की मांग भी की जाएगी, जो उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या घटने के कारण बंद कर दिया गया है। बैठक में राज्यों के बीच लंबित मामलों पर चर्चा और पिछली बैठक की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी।
यातायात व्यवस्था को देखते हुए आम नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 10 जुलाई को बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो सेवाएं बंद रहेंगी और मालवाहक वाहनों का संचालन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
Also Read : ब्राजील पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Also Read : असम के कार्बी आंगलोंग में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1
Also Read : पति ने पत्नी पर किया टांगी से हमला और हो गया फरार
Also Read : शिक्षा विभाग ने शिकायतों के समाधान के लिए जारी किए दो टोल-फ्री नंबर
Also Read : बच्चा चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, 1.80 लाख में बेच रहे थे मासूम को