Ranchi : विश्व प्रसिद्ध देवघर का श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होने वाला है। यह मेला इस बार 9 अगस्त तक चलेगा। लिहाजा देवघर में लाखों कावरियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते है। करीब 1 माह पूर्व से जिला प्रशासन और पुलिस महकमा इनसब की तैयारियों की समीक्षा समय समय पर करते रहते है। इन सब के बावजूद इस वर्ष देवघर और बासुकीनाथ में लगने वाले श्रावणी मेला असामाजिक तत्वों और संदिग्धों के निशाने पर है। देवघर और बासुकीनाथ में अनहोनी की आशंका जतायी गई है। स्पेशल ब्रांच के आईजी ने इससे संबंधित एक रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट की कॉपी गृह सचिव और डीजीपी को सौंपी गई है। स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट में कई बातें लिखी गई है। वहीं, अलर्ट को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए गए है। देवघर और दुमका एसपी को इससे संबंधित कई दिशा निर्देश पुलिस मुख्यालय की ओर से मिला है।
कावरियों में भेष में आतंकी या उग्रवादी ताकत उठा सकते फायदा
स्पेशल ब्रांच द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में कई बातों का जिक्र है। इसमें यह भी इशारा किया गया है कि श्रावणी मेला के समय कावरियों के भेष में आतंकी या उग्रवादी ताकत माहौल का फायदा उठा सकती है और अप्रिय घटनाओ को अंजाम दे सकती है। आईजी ने अपनी रिपोर्ट में श्रावणी मेला के दौरान हुए पूर्व की घटित घटनाओं के बारे में भी जिक्र किया है। वहीं, यह भी जिक्र है कि देश के कई धार्मिक स्थलों पर इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है।
देवघर और बासुकीनाथ मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। देवघर और बासुकीनाथ मंदिर को सुरक्षा के लिहाज से कई लेयर में बांटा गया है। जबकि, कांवरिया पथ में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। राज्य पुलिस के अलावा सुरक्षाबलों की कई विंग को विशेष तौर पर तैनात किया जायेगा। झारखंड ATS को अलर्ट पर रहने का आदेश मिला है। एटीएस एसपी ऋषव झा भी अपनी टीम को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई दिशा निर्देश दे चुके है।
Also Read : MS Dhoni Birthday : एक नजर उनके शानदार क्रिकेट सफर पर