Patna : पटना के जेपी गंगा पथ को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि एलसीटी घाट से लेकर सभ्यता द्वार तक कोई भी अनधिकृत वेंडर (ठेला या दुकान) नहीं लगेगा। नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
पथ निरीक्षण के दौरान निर्देश
शुक्रवार को जिले के DM डॉ. त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और अन्य अधिकारियों ने जेपी पथ का निरीक्षण किया। मौके पर आयुक्त ने कहा कि ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए इन सभी मार्गों पर ई-रिक्शा भी प्रतिबंधित रहेगा।
300 मीटर पार्किंग क्षेत्र में दुकानें नहीं
आयुक्त ने कहा कि गंगा नदी की तरफ रोटरी से दाहिनी ओर मुड़ने पर जो 300 मीटर का चिह्नित पार्किंग एरिया है, वहां भी दुकानें नहीं लगेंगी। कुर्जी से सभ्यता द्वार तक करीब 1.2 किमी के हिस्से को नो-वेंडिंग जोन घोषित किया गया है।
गश्ती टीम और निगरानी के निर्देश
नगर व्यवस्था के अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि एक गश्ती टीम बनाई जाए, जो अवैध दुकानों पर तुरंत कार्रवाई करे। कुर्जी की ओर बनी पार्किंग पर भी नजर रखी जाएगी।
स्मार्ट सिटी के तहत चल रहा काम
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड 31 जुलाई तक 200 और अगस्त तक 500 प्री-फैब्रिकेटेड दुकानें बनाएगा। दीघा से एलसीटी घाट तक ग्रीन बेल्ट, वॉकिंग पाथ और पार्किंग एरिया का विकास तेजी से हो रहा है।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर काम जारी
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणाओं के तहत यह योजना तेज़ी से आगे बढ़ रही है। पटना जंक्शन के पास मल्टी-मोडल हब में कैंप ऑफिस भी बनेगा, जहां मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे।
Also Read : पटना में बेकाबू कार गंगा में समाई, नाव चालकों ने ऐसे बचाई दंपति की जान
Also Read : नामी उद्योगपति की पटना में गो’ली मा’रकर ह’त्या