Patna : बिहार की जनता के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार जल्द ही बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (BSRTC) को 150 नई इलेक्ट्रिक बसें देने जा रही है। इन बसों को अगस्त के आखिरी हफ्ते तक राजधानी पटना सहित अन्य बड़े शहरों में चलाया जाएगा।
पटना और आस-पास के इलाकों में शुरू होगा संचालन
पटना के बेली रोड, दानापुर, पटना सिटी, एम्स, बिहटा, मनेर और दीघा जैसे रूटों पर करीब 80 बसें चलाई जाएंगी। वहीं मसौढ़ी, नौबतपुर, पालीगंज और 10 से ज्यादा प्रखंडों में 30 बसें दौड़ेंगी।
पर्यावरण बचाने की दिशा में कदम
इस योजना का मकसद प्रदूषण कम करना और ईको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है। हर बस एक बार फुल चार्ज पर 250 किमी तक चल सकेगी और चार्जिंग में 1 घंटा लगेगा।
चार्जिंग स्टेशन और आधुनिक सुविधाएं
पटना के फुलवारीशरीफ और बैरिया बस टर्मिनल में बड़े चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जहाँ एक साथ 30 बसें चार्ज हो सकेंगी। गया, भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में भी जगह तय कर ली गई है।
यात्रियों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम
बसों में GPS, CCTV, पैनिक बटन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और स्पीड गवर्नर जैसी सुविधाएं होंगी। कंट्रोल एंड कमांड रूम से निगरानी होगी और आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सकेगी।
Also Read : जमशेदपुर के मनीहारी दुकान में चोरी, 80 हजार के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ