Buxar : बक्सर जिला में आज यानी मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। घटना कोरानसराय थाना क्षेत्र की है, जहां कोरानसराय नहर पुल पर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने कोरानसराय-चौगाई मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
थानेदार दल-बल के साथ पहुंचे स्पॉट पर
मृतकों की शिनाख्त बसगितिया गांव निवासी राजकुमार गोंड के बेटे अभय कुमार उर्फ फागु और मनोज गोंड के बेटे विकास उर्फ सत्या गोंड के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से पेट्रोल पंप पर फ्यूल डलवाने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। अभय अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जिसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
सूचना मिलते ही कोरानसराय थानेदार अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, हालांकि हादसे के बाद चालक फरार हो गया है। पुलिस ने कहा है कि ट्रक के नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
मुआवजा की उठी मांग
घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस केवल छोटे वाहनों की चेकिंग करती है जबकि भारी वाहनों को अनदेखा किया जाता है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। थानेदार अमित कुमार ने मीडिया को बताया कि परिजनों और ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया है। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Also Read : लातेहार में महिला की गो’ली मारकर ह’त्या, पुलिस कर रही जांच