Bihar : दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज में बीती देर रात बदमाशों ने बाइक से लौट रहे भाई-बहन पर हमला कर दिया। घटना में रेहान और उसकी बहन जैनब गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है। उनकी मां अंजुम आरा भी मारपीट में घायल हुईं।
पीड़ितों के अनुसार, रेहान अपनी बहन जैनब को करमगंज स्थित कोचिंग से बाइक पर लेकर लौट रहा था। रास्ते में एक शादी समारोह के कारण जाम था। रेहान ने हॉर्न बजाकर साइड मांगी, जिस पर नशे में धुत कुछ बदमाशों ने दोनों पर हमला कर दिया। अंजुम आरा ने बताया कि बदमाशों ने बेटी को इसलिए पीटा क्योंकि उसने नकाब पहन रखा था।
घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी नफिसुल हक रिंकू और अन्य लोग डीएमसीएच पहुंचे और घटना की निंदा की। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : लालू यादव के खिलाफ ईडी के पूरक आरोप पत्र पर 3 जून को होगा फैसला
Also Read : कैंसर से जूझते टाटा स्टील के अधिकारी ने पत्नी और दो बेटियों संग की आत्मह’त्या, इलाके में मचा हड़कंप…