Bihar : महात्मा गांधी सेतु की पश्चिमी लेन पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 29 वर्षीय ट्रक चालक राजीव यादव की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पाया नंबर चार के पास हुआ, जहां गिट्टी लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे से आ रहे राजीव का ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मृतक की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र निवासी राजीव यादव के रूप में हुई है। वह फतुहा से गिट्टी लेकर एक निर्माण स्थल की ओर जा रहा था। राजीव तीन छोटे बच्चों का पिता था। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। राजीव के भाई बिपिन यादव ने बताया कि हादसे में तीन ट्रक शामिल थे और सबसे ज्यादा क्षति उसी ट्रक को हुई जिसे राजीव चला रहा था। उन्होंने कहा, “राजीव अपने काम में निपुण था, लेकिन रफ्तार और लापरवाही ने उसकी जान ले ली।”
गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्रक के केबिन से बाहर निकाला। हादसे के कारण सेतु पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा और लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन और कर्मियों की मदद से ट्रकों को हटवाया और यातायात सुचारु कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Also Read : पूर्वोत्तर में रिलायंस करेगा 75 हजार करोड़ का बड़ा निवेश
Also Read : CM हेमंत से मिले मेजर जनरल मोगे, डूरंड कप में शामिल होने का दिया Invitation