Patna : बिहार की राजधानी पटना में दो अलग-अलग घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया है, जहां होटल में युवतियों के साथ बलात्कार कर, फिर ब्लैकमेलिंग के मामले सामने आया हैं.
जक्कनपुर में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बलात्कार
जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना में एक युवती के साथ उसके सहकर्मी ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्कार किया. पीड़िता खगौल स्थित एक कार्यालय में काम करती है. उसने FIR में बताया कि आरोपी, जो पटना सिटी का रहने वाला है, उसे दो महीने पहले मीठापुर के एक होटल में बुलाया था. वहां उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने इस घटना का वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
परेशान होकर पीड़िता ने बुधवार को जक्कनपुर थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई. जक्कनपुर थानेदार ने मीडिया को बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और गुरुवार को छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
दीघा के होटल में नशे में धुत मिली किशोरी
दूसरा मामला दीघा थाना क्षेत्र से है, जहां पुलिस ने गुरुवार को एक होटल से नशे में धुत एक किशोरी को बरामद किया. पुलिस को संदेह है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि के लिए जांच चल रही है. किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले दो दिनों से अपने घर से लापता थी और एक लड़के पर उसे भगाने का आरोप है.
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि किशोरी होटल में किसके साथ थी, उसे किस प्रकार का नशीला पदार्थ दिया गया और उसके साथ क्या हुआ. दीघा थाने की पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
Also Read : RCB vs SRH : इकाना स्टेडियम में होगा प्लेऑफ से पहले का बड़ा मुकाबला… जानिए पिच और मौसम का हाल