Johar Live Desk : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 63वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच प्लेऑफ की दौड़ के लिहाज से बेहद अहम है क्योंकि दोनों टीमें अंतिम स्थान के लिए संघर्ष कर रही हैं. फिलहाल मुंबई इंडियंस (MI) 14 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 13 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है. ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए “करो या मरो” जैसा है. जीतने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ में मज़बूत दावेदार बन जाएगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर लगभग खत्म हो सकता है.
वानखेड़े की पिच का मिजाज
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रही है. लाल मिट्टी से बनी इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जिससे बड़े स्कोर बनने की संभावना रहती है. छोटी बाउंड्री और सपाट पिच बल्लेबाजों को चौके-छक्के लगाने का मौका देती है. यहां 180-200 रन के लक्ष्य को भी चेज करना मुमकिन है. तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ी स्विंग और उछाल मिल सकती है, लेकिन स्पिनर्स को यहां ज्यादा मदद नहीं मिलती. टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
हेड टू हेड में मुंबई का पलड़ा भारी
IPL इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें MI ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 16 मैचों में बाज़ी मारी है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 10 मुकाबलों में मुंबई ने 7 में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली केवल 3 बार जीत सकी है.
कब और कहां देखें मैच?
यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क तथा डिज़्नी+ हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है.
संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस (MI) : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) : अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, फाफ डुप्लेसिस, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, कुलदीप यादव, टी. नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान.
Also Read : महारानी ट्रेवल्स की 4 बस जलकर खाक, घंटों मशक्कत के बाद आ’ग पर काबू