Kaimur : कैमूर जिले में आज यानी मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी. एक युवक ने पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त मनोज धोबी के तौर पर की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के ओराडीह गांव निवासी मनीष यादव के रूप में हुई है. घटना भभुआ स्थित बद्री भवानी पेट्रोल पंप की है.
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार मनीष यादव का मनोज धोबी की बेटी के साथ प्रेम संबंध था. जब मनोज और उनके परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो मनीष ने गुस्से में आकर मनोज की गोली मारकर हत्या कर दी.
पेट्रोल पंप मालिक ने जताई चिंता
पेट्रोल पंप के मालिक और तीन बार JDU के जिला अध्यक्ष रहे चंद्रप्रकाश आर्य ने मीडिया को बताया कि, “बीती रात भी कुछ बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर मारपीट की थी, जिसमें एक कर्मी का सिर फट गया था. आज सुबह मनोज धोबी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लगातार ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं.” उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिवार को सरकारी सहायता राशि प्रदान करने की मांग की.
पुलिस ने शुरू की जांच
भभुआ DSP शिव शंकर कुमार ने मीडिया को बताया, “सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की बात सामने आई है. मामले की गहन जांच की जा रही है.”
हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया है. स्थानीय लोग और मृतक के परिजन इस घटना से आक्रोशित हैं और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Also Read : बिहार के छह IPS अधिकारी का हुआ ट्रांसफर… देखें LIST